जमशेदपुर, नवम्बर 22 -- बिहार की ट्रेनों में भीड़ के कारण टाटानगर-बक्सर एक्सप्रेस में 22 से 25 नवंबर और 27-28 नवंबर को एक अतिरिक्त जनरल कोच लगाया जाएगा। आरक्षित कोच में वेटिंग अधिक होने पर दक्षिण पूर्व रेलवे जोन ने यह आदेश दिया। ट्रेन में 20 नवंबर को भी एक अतिरिक्त कोच लगी थी। वहीं, रांची से आरा, गोड्डा और बनारस की एक्सप्रेस ट्रेनों में भी अतिरिक्त कोच लगाए जा रहे हैं। शुक्रवार को टाटानगर-जयनगर एक्सप्रेस में एक अतिरिक्त कोच लगाई गई। टाटानगर से गुजरने वाली शालीमार-कुर्ला एक्सप्रेस में 26 नवंबर तक एक स्लीपर और एक थर्ड एसी कोच, जबकि हावड़ा-अहमदाबाद एक्सप्रेस में 27 नवंबर तक एक अतिरिक्त थर्ड एसी कोच लगाया जाएगा। शादी की वजह से बिहार-उत्तर प्रदेश की ट्रेनों में भीड़ अधिक है। इससे टाटानगर से छपरा, कटिहार, आरा साउथ बिहार, पुरी पुरुषोत्तम और नीलां...