जमशेदपुर, दिसम्बर 25 -- टाटानगर से बिहार जाने वाली ट्रेनों में मिनी पेंट्रीकार लगाने और हॉकरी सुविधा शुरू करने से पहले दक्षिण पूर्व रेलवे खाद्य सामग्री बिक्री का सर्वे करा रहा है। रेलवे ने खानपान सुपरवाइजरों को 10 जनवरी से पहले सर्वे रिपोर्ट चक्रधरपुर मंडल और दक्षिण पूर्व रेलवे जोन को भेजने का निर्देश दिया है। इसके साथ ही यात्रियों से भी खानपान सुविधा को लेकर फीडबैक लिया जा रहा है। जानकार बताते हैं कि टाटानगर से चलने वाली थावे और गोड्डा एक्सप्रेस के यात्रियों ने मिनी पेंट्रीकार के माध्यम से हॉकरी सुविधा शुरू करने के प्रस्ताव का स्वागत किया है। यात्रियों का मानना है कि इससे लंबी दूरी की यात्रा में भोजन और पानी की समस्या दूर होगी। खास बात यह है कि थावे और गोड्डा एक्सप्रेस के कोच दिन और नंबर बोर्ड बदलकर कटिहार और जयनगर मार्ग पर भी संचालित हो...