भागलपुर, दिसम्बर 15 -- भागलपुर, कार्यालय संवाददाता सैंडिस कंपाउंड स्थित इंडोर बैडमिंटन हॉल में आयोजित 37वीं सब जूनियर अंडर-13 नेशनल बालिका-बालक बैडमिंटन चैंपियनशिप में बिहार की विजयी यात्रा जारी है। प्रतियोगिता के दूसरे दिन रविवार को बिहार के फैसल इकबाल और अमूल कुमार की जोड़ी ने अंडमान एंड निकोबार के जैद खान और वीके नुमान सिद्यकी की जोड़ी को एकतरफा मुकाबले में 21-5, 21-7 से शिकस्त देकर अगले चक्र में प्रवेश किया। जबकि बालक सिंगल्स में बिहार के फैसल इकबाल को तमिलनाडु के नोमान पप्पू से हार का सामना करना पड़ा। बालिका डबल्स में बिहार की जोड़ी तन्वी आर्या एवं सेजल सिंह की जोड़ी को पुड्डुचेरी की मनीषा एम एवं माया मणिकानदन से हार का सामना करना पड़ा। बालिका डब्लस में ही बिहार की जोड़ी पीहू अराध्या एवं आर्या राय को ओडिशा की एल गच्चायत एवं एस साहू स...