रामपुर, नवम्बर 23 -- प्रदेश के उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने कहा कि 2047 तक न देश में कांग्रेस आने वाली है और न उत्तर प्रदेश में समाजवादी पार्टी। बिहार की हमारी विजय से सैफई परिवार हो या आजम खां का परिवार, इनके यहां मातम दिखाई दे रहा है। उन्होंने आज से संबंधित एक सवाल के जवाब में कहा कि अपराधी को सुविधा..। यह कहकर अपनी बात समाप्त की। संत रविदास गेस्ट हाउस में रविवार को वह मीडिया से मुखातिब हो रहे थे। आगे कहा कि नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में भारत विश्व की तीसरी बड़ी अर्थव्यस्था बनने जा रहा है। उन्होंने एक सवाल के जवाब में कहा कि जो जैसा करेगा, वैसा भरेगा। फर्जी पैनकार्ड बनवाकर कार्य करेगा तो उसके खिलाफ भी कार्रवाई होगी। वंदे मातरम के सवाल पर कहा कि यह एक ऐसा महामंत्र है, जिसके राग से अंग्रेज भारत छोड़कर चले गए। उप मुख्यमंत्री ने एसआईआर...