नई दिल्ली, नवम्बर 14 -- नई दिल्ली, विशेष संवाददाता। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बिहार में एनडीए को मिली प्रचंड जीत को वंशवाद की राजनीति के खिलाफ विकासवाद को दिया जनादेश करार दिया है। उन्होंने कहा कि विपक्ष के सांप्रदायिक एम-वाई (मुसलमान-यादव) फॉर्मूले को नकारते हुए महिला-युवा (एम-वाई) का नया फॉर्मूला दिया है, जो बिहार के विकास का फॉर्मूला है। उन्होंने कहा कि जनता ने चुनाव से पहले ही तय कर लिया था कि जंगलराज को वापस नहीं लाना है। प्रधानमंत्री ने कांग्रेस पर भी जमकर निशाना साधा और उसके एक और विभाजन की संभावना जताई। मोदी ने आने वाले पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव की भविष्यवाणी करते हुए कहा कि गंगा बिहार से बंगाल तक पहुंचती है और बिहार ने भाजपा की बंगाल में विजय का रास्ता भी बना दिया है। गमछा घुमाकर जीत का जश्न मनाया बिहार की भारी जीत के बाद शु...