विकासनगर, नवम्बर 14 -- बिहार विधान सभा में एनडीए गठबंधन और भारतीय जनता पार्टी की प्रचंड जीत पर पछुवादून में भाजपा कार्यकर्ताओं ने आतिशबाजी कर एक दूसरे को मिठाई बांट कर जश्न मनाया। इस दौरान कार्यकर्ता देर रात तक भोजपुरी गीतों पर नाचते रहे। विकासनगर में शहर मंडल कार्यकर्ताओं ने पहाड़ी गली चौक जमकर आतिशबाजी की। कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए विधायक मुन्ना चौहान ने कहा कि यह एनडीए की ऐतिहासिक जीत है। इस जीत ने बता दिया है कि देश की जनता सिर्फ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और भाजपा को ही देश का नेतृत्व सौंपना चाहती है। कहा, यह जीत असत्य पर सत्य, अराजकता पर सुशासन की जीत है। कहा कि साल 2027 में उत्तराखंड में भी भाजपा ऐसी ही बंपर जीत हासिल कर लगातार तीसरी बार सत्ता में आएगी। उन्होंने कहा कि भाजपा की जीत प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की लोकप्रियता और भ...