संतकबीरनगर, नवम्बर 15 -- मेंहदावल, हिन्दुस्तान संवाद। बिहार विधानसभा चुनाव में एनडीए की ऐतिहासिक जीत पर भारतीय जनता युवा मोर्चा के जिलाध्यक्ष सर्वेश त्रिपाठी ने खुशी जताई है। चुनाव परिणाम को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा संचालित जनकल्याणकारी नीतियों की जीत बताया है। कार्यकर्ताओं के साथ उन्होंने एक-दूसरे को मिठाई खिलाकर जीत का जश्न मनाया। सर्वेश त्रिपाठी ने कहा कि बिहार में मिली यह जीत डबल इंजन सरकार में जनता के विश्वास का प्रमाण है। आने वाले उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव 2027 को देश का सेमीफाइनल बताते हुए दावा किया कि यूपी की जनता भी विकास और सुशासन के आधार पर डबल इंजन सरकार पर विश्वास जताएगी। उन्होंने कहा कि 2027 में उत्तर प्रदेश में अब तक की सबसे बड़ी जीत दर्ज होगी, क्योंकि जनता विकास और कानून के राज को प्राथमिकता दे रही है। इस अवसर पर ...