नई दिल्ली, नवम्बर 26 -- नई दिल्ली, विशेष संवाददाता। बिहार विधानसभा चुनाव में एनडीए को मिली बड़ी जीत के लिए केंद्रीय मंत्रिमंडल ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को बधाई दी और तालियां बजाकर उनका अभिवादन किया। प्रधानमंत्री ने कहा कि यह जीत एकता की ताकत को दर्शाती है। उन्होंने एनडीए को स्वाभाविक गठबंधन बताते हुए स्पष्ट किया कि यह केवल चुनावों के लिए गठबंधन नहीं है, बल्कि एक जैविक और प्राकृतिक सहयोग है। सूत्रों के अनुसार, मंत्रिमंडल की बैठक में गठबंधन के सभी दलों का प्रतिनिधित्व करने वाले मंत्रियों ने बिहार की जीत के लिए प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व के प्रति आभार जताया और इसके लिए तालियां बजाकर उनका अभिवादन किया। प्रधानमंत्री ने इस जीत को गठबंधन के लिए अहम बताते हुए कहा कि बिहार में मिली इस शानदार जीत ने पूरे संगठन और जनता के विश्वास को मजबूत किया...