कटिहार, अक्टूबर 6 -- कटिहार जिला अतिथि गृह में रविवार को कटिहार कांग्रेस के अध्यक्ष सुनील कुमार यादव के नेतृत्व में विधायक दल के नेता सह विधायक डॉक्टर शकील अहमद खान की मौजूदगी में प्रेस वार्ता का आयोजन किया गया। कांग्रेस ने बिहार की भाजपा-जेडीयू सरकार पर तीखा हमला करते हुए कहा कि पिछले 20 वर्षों में सत्ता में रहकर इन्होंने बिहार को बेरोजगारी, पलायन और भ्रष्टाचार की दलदल में धकेल दिया है। आने वाले दिनों में कांग्रेस सरकार से "20 साल, 20 सवाल" के तहत जवाब मांगने का अभियान चलाएगी। इस कड़ी में पहला सवाल पीरपैंती में प्रस्तावित 2400 मेगावाट की विद्युत परियोजना को लेकर है, जिसे अडानी समूह को सौंपे जाने पर गंभीर आपत्ति जताई गई है। कांग्रेस विधायक दल के नेता सह विधायक डॉ. शकील अहमद खान ने कहा कि जुलाई 2024-25 के बजट में सरकार ने पीरपैंती में Rs.2...