बेगुसराय, अक्टूबर 10 -- बरौनी। पूर्व स्वास्थ्य मंत्री व जनशक्ति जनता दल के राष्ट्रीय प्रमुख तेज प्रताप यादव ने तेघड़ा विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत फुलवड़िया तारा अड्डा में गुरुवार की देर शाम एक चुनावी सभा को संबोधित किया। इस दौरान उन्होंने नीतीश सरकार पर हमला बोलते हुए कहा कि बिहार में सुशासन नहीं, बल्कि अपराध का राज है। इसके अलावा डबल इंजन की सरकार के दावों पर भी सवाल उठाते हुए कहा कि अपराध व भ्रष्टाचार पर कोई लगाम नहीं है। कहा कि अब युवा परिवर्तन चाहते है। सही गलत की समझ भी उनमें है। इस दौरान उन्होंने अपने पार्टी के प्रति लोगों के जनाधार को बताते हुए बताते हुए कहा कि हर मार्ग शिक्षा के मार्ग से ही होकर ही जाता है। उन्होंने जनता को ऐसे लोगों से सावधान रहने की सलाह दी जो चुनावी जुमलों से वोटरों को आकर्षित करते हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृ...