कुशीनगर, नवम्बर 15 -- कुशीनगर। बिहार में नीतिश कुमार के नेतृत्व में एनडीए गठबंधन की ऐतिहासिक जीत पर कुशीनगर में जदयू प्रदेश उपाध्यक्ष के नेतृत्व में कार्यकर्ताओं ने जदयू जिलाध्यक्ष के आवास पर एक-दूसरे को मिठाई खिलाकर जश्न मनाया। इस दौरान प्रदेश उपाध्यक्ष सह कुशीनगर-देवरिया के प्रभारी शैलेन्द्र सिंह गहरवार ने कहा कि बिहार की जनता ने नितिश कुमार पर भरोसा जताते हुए एक बार फिर एनडीए को प्रचंड बहुमत दिया है, जिससे यह प्रतीत होता है कि बिहार की जनता गुंडागर्दी, अराजकता, माफिया को पनपने नहीं देना चाहती है। वहां की जनता नीतिश कुमार के नेतृत्व में विकास वादी सरकार चाहती है जो सुशासन व जनकल्याणकारी योजनाओं से बिहार का विकास करें। जदयू जिलाध्यक्ष अनिल सिंह गहरवार ने कहा कि एनडीए गठबंधन को जनता ने ऐतिहासिक जीत दिलाकर मोदी व नीतिश कुमार के नेतृत्व पर ...