लखनऊ, नवम्बर 17 -- लखनऊ, विशेष संवाददाता प्रदेश के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने कहा है कि बिहार की जनता ने संदेश दे दिया है कि अब जंगलराज, कट्टा राज और परिवारवाद अंत की ओर है। बूथ लूटकर देश और प्रदेश को लूटना अब संभव नहीं। उन्होंने कहा कि यूपी में भाजपा को रोकना अखिलेश के बूते की बात नहीं, वह राहुल के रास्ते पर चल रहे हैं। केशव प्रसाद ने ये बातें सोमवार को झांसी दौरे के दौरान कहीं। उन्होंने दिल्ली ब्लास्ट में डॉक्टरों के शामिल होने पर कहा कि पढ़े-लिखे लोगों का शामिल होना चिंता की बात, लेकिन उनका भी हश्र वही होगा जो देश के दुश्मनों का होना चाहिए। उन्होंने लालू प्रसाद यादव के परिवार के बिखराव पर कहा कि परिवारवाद के अंत की अब शुरुआत हो गई है। इसी तरह यूपी में भी मुलायम सिंह यादव का परिवार बिखर चुका है। उन्होंने बिहार में अखिलेश से मुलाक़...