जमुई, नवम्बर 17 -- चन्द्रमंडीह, निज संवाददाता बिहार की जनता का राजग गठबंधन की सरकार पुन: स्थापित करने का फैसला सराहनीय है। यह निर्णय विकास कार्यों को गति देने और क्षेत्र की प्रगति के लिए महत्वपूर्ण है। डबल इंजन सरकार का मतलब सिर्फ सरकार बनना ही नहीं बल्कि जनता की आकांक्षाओं, उम्मीदों और उनके सपनों को उड़ान भरने के लिए है। बिहार की जनता जानती है कि एक ही पार्टी की सरकार केंद्र और राज्य में होने से विकास कार्यों में तेजी आती है और योजनाओं का बेहतर क्रियान्वयन होता है। उपरोक्त बातें भाजपा के वरिष्ठ नेता मनोज पोद्दार ने शनिवार को चकाई में प्रेस विज्ञप्ति जारी कर कही। पोद्दार ने कहा बिहार की जनता लालू प्रसाद यादव के जंगल राज को पुन: स्थापित करने के खिलाफ अपना मतदान किया और विकास के रास्ते को चुना। वहीं लोजपा आर के प्रखंड अध्यक्ष राजीव कुमार पास...