पटना, नवम्बर 11 -- हिन्दुस्तानी आवाम मोर्चा (सेक्युलर) के संरक्षक एवं केंद्रीय मंत्री जीतन राम मांझी ने कहा कि बिहार में एक बार फिर से एनडीए की सरकार बनने जा रही है। बिहार में मतदान की प्रक्रिया समाप्त होने के बाद उन्होंने राज्य के मतदाताओं का आभार जताया। केंद्रीय मंत्री ने कहा कि बिहार की जनता ने विकास के लिए एनडीए पर फिर से भरोसा किया है। 14 नवंबर को चुनाव नतीजों के साथ तस्वीर साफ हो जायेगी और एकबार फिर से नीतीश कुमार के नेतृत्व में एनडीए की सरकार बनेगी। श्री मांझी ने कहा कि एनडीए को पूर्ण बहुमत मिलने के साथ-साथ सभी छह सीटों पर हम के उम्मीदवारों को जीत तय है। जनता ने हम पर भरोसा जताया है और हम बिहार को विकास के रास्ते पर निरंतर आगे ले जाएंगे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...