रांची, नवम्बर 14 -- रांची। हिन्दुस्तान ब्यूरो आजसू पार्टी प्रमुख एवं पूर्व उपमुख्यमंत्री सुदेश महतो ने बिहार विधानसभा चुनाव में एनडीए की ऐतिहासिक और प्रचंड जीत पर एनडीए के सभी नेताओं-कार्यकर्ताओं को बधाई दी है और बिहार के जनता-जनार्दन का आभार व्यक्त किया है। उन्होंने कहा कि बिहार की जनता ने एक बार फिर डबल इंजन सरकार पर भरोसा जताते हुए अपनी मजबूत मुहर लगाई है। घाटशिला में विजयी झामुमो प्रत्याशी सोमेश चंद्र सोरेन को भी सुदेश महतो ने बधाई दी है और कहा है कि एनडीए कार्यकर्ताओं ने पूरा परिश्रम किया था, लेकिन झामुमो को सहानुभूति लहर का लाभ मिला। उन्होंने कहा कि लोकतंत्र में जनता ही मालिक है। उन्होंने कहा कि यह जीत प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के दूरदर्शी नेतृत्व, जनकल्याणकारी नीतियों और नीतीश कुमार के सुशासन में जनता के अटूट विश्वास का प्रमाण है। ...