सीवान, सितम्बर 18 -- सीवान, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। सूबे के मंत्री कृष्ण कुमार मंटू ने कहा है कि सूबे की जनता को 2005 से पहले के जंगल राज को याद कर मतदान करना चाहिए। पहले सीवान का नाम ही जुर्म की गाथा के लिए काफी था। बिजली देखने के लिए लोग पटना जाते थे। आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व में बिजली और सड़कों का जाल गांव-गांव तक बिछाया गया है। वे सदर प्रखंड के छक्का हाता हाई स्कूल परिसर में मंगलवार को राजग के आगामी विधानसभा चुनाव की तैयारी को लेकर सीवान विधानसभा क्षेत्र के कार्यकर्ता सम्मेलन में बोल रहे थे। अध्यक्षता राष्ट्रीय लोक मोर्चा के जिलाध्यक्ष रिजवान अहमद ने की। जबकि, मंच संचालन भारतीय जनता पार्टी के जिला महामंत्री राजेश श्रीवास्तव ने किया। एनडीए के सभी दलों को एकजुट रहना होगा: संजय सिंह जदयू नेता व वि...