बिहारशरीफ, नवम्बर 1 -- झारखंड के विधायक ने एनडीए के पक्ष में किया प्रचार फोटो : नूरसराय 01-नूरसराय के सकरौढ़ा गांव में शनिवार को सभा में शामिल झारखंड के विधायक सरयुग राय, एनडीए प्रत्याशी श्रवण कुमार व अन्य। नूरसराय, निज प्रतिनिधि। नालंदा विधानसभा क्षेत्र के सकरौढ़ा, बघाड़, अतरामचक, गोडीहा, ननौरा आदि गांव में झारखंड के विधायक सरयुग राय ने जनसंपर्क व सभा कर एनडीए प्रत्याशी श्रवण कुमार के पक्ष में वोट डालने की अपील की। उन्होंने कहा कि महागठबंधन के कांग्रेस, राजद समेत सभी दल जनता को गुमराह कर रहे हैं। जनता से झूठे वादे कर देश में बिहार की छवि को खराब कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि ये लोग बिहार में फिर से जंगलराज लाना चाहते हैं। लोगों की सुख-शांति को छीनना चाहते हैं। हमारा दायित्व है कि विपक्ष की इस साजिश को पहचाने और एनडीए प्रत्याशी को वोट देकर ...