जमशेदपुर, अक्टूबर 13 -- टाटानगर से बिहार जाने वाली चार ट्रेनों में न पेंट्रीकार की सुविधा है और न ही वेंडर आते हैं। इससे टाटानगर से 600 किलोमीटर तक सफर करने वाले यात्रियों को ट्रेन में खानपान सामग्री उपलब्ध नहीं होती। चाय और पानी के लिए भी यात्री ट्रेनों के ठहराव वाले स्टेशनों के भरोसे हैं। टाटानगर से बिहार के लिए कुल सात ट्रेनें चलती हैं। इनमें से पांच ट्रेनें टाटानगर से खुलती हैं। टाटानगर से खुलने वाली बक्सर एक्सप्रेस के यात्रियों को ट्रेन में वेंडर की सुविधा मिल रही है। लेकिन चक्रधरपुर मंडल रेलवे छपरा-थावे, कटिहार, गोड्डा और जयनगर ट्रेन के यात्रियों की सुविधा पर ध्यान नहीं दे रहा है। जबकि, टाटानगर से थावे 719, कटिहार 592, गोड्डा 656 और जयनगर 647 किमी दूर है। इन ट्रेनों में रेलवे वेंडर की व्यवस्था नहीं होने से यात्री स्टेशनों पर घूमने व...