पटना, दिसम्बर 10 -- बिहार राज्य खाद्य एवं असैनिक आपूर्ति निगम लिमिटेड (बीएसएफसी) की आधुनिक और पारदर्शी खाद्यान्न परिवहन प्रणाली को केंद्र सरकार ने सराहा है। साथ ही कहा है कि यह मॉडल अन्य राज्यों के लिए प्रेरणास्रोत है। रक्षा मंत्रालय के तहत कार्यरत भारत इलेक्ट्रॉनिक्स लिमिटेड (बीईएल) ने बीएसएफसी के जीपीएस आधारित वाहन ट्रैकिंग एवं लोड मॉनिटरिंग सिस्टम को पूरे देश में सर्वोत्तम और आदर्श मॉडल बताया है। बीएसएफसी द्वारा अपनाई गई यह आधुनिक प्रणाली राज्य में खाद्यान्न आपूर्ति शृंखला को अधिक सुरक्षित, कुशल एवं जवाबदेह बनाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम सिद्ध हुई है। बीएसएफसी देश के पहले ऐसे राज्य खाद्य निगमों में शामिल है, जिसने खाद्यान्न परिवहन की सुरक्षा और निगरानी को अत्याधुनिक तकनीक से जोड़कर नई मिसाल कायम की है। उसने बीएसएफसी की इस तकनीक को...