भागलपुर, अगस्त 6 -- भागलपुर, कार्यालय संवाददाता। बिहार के बारे में जैसा कहा जाता है, वह अब उससे काफी अलग है। यहां के संस्थान देश के विकास में अग्रणी योगदान दे रहे हैं। बिहार का कृषि तेजी से विकसित हो रहा है। बिहार को कृषि उत्पादों के निर्यात के क्षेत्र में और बेहतर करने की जरूरत है। युवाओं को कृषि की ओर आकर्षित करने हेतु एग्री-प्रेन्योरशिप को प्रोत्साहित करने की आवश्यकता जताई। बीएयू ने 15 वर्षों में तेजी से विकास किया है। यह बातें भारतीय कृषि अनुसंधान संस्थान (आईएआरआई) नई दिल्ली के निदेशक व कुलपति प्रो. निवास राव ने बिहार कृषि विवि (बीएयू) के सेंट्रल ऑडिटोरियम में 16वें स्थापना दिवस के मौक पर मंगलवार को कही। अध्यक्षीय भाषण के दौरान कुलपति डॉ. दुनिया राम सिंह ने आईएआरआई के निदेशक से अनुरोध किया कि वे बीएयू द्वारा विकसित कुछ प्रभेदों का ब्र...