लखनऊ, अक्टूबर 31 -- समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने बिहार चुनाव प्रचार के दौरान भाजपा द्वारा खराब कानून-व्यवस्था का मुद्दा उठाए जाने पर कहा कि इसके लिए केंद्र सरकार जिम्मेदार है। केंद्र और राज्य में सरकार होने के बाद भी भाजपा इसे ठीक नहीं कर पाई। उन्होंने बिहार में अडाणी समूह को एक रुपये की लीज पर जमीन देने के मामले में कहा कि तेजस्वी से कहूंगा कि सत्ता में आने पर इसे माफ कर दें और इसके एवज में 10 हजार युवाओं को नौकरी देने का शपथ पत्र लें। अखिलेश ने सपा मुख्यालय में पत्रकारों से बातचीत में कहा कि भाजपा जिन मुद्दों को उठा रही है। उसके लिए भाजपा की केंद्र सरकार ने इतने वर्षों में क्या किया। बिहार में कानून-व्यवस्था खराब है। हत्याएं हो रहीं है। चुनाव के दौरान हत्या हो गई। यह घटनाएं बिहार में प्रदेश और केंद्र सरकार की कार्...