पूर्णिया, मार्च 22 -- पूर्णिया, हिन्दुस्तान संवाददाता। पूर्णिया विधायक विजय खेमका ने बिहार दिवस पर पूर्णिया सहित बिहार की जनता को अपनी शुभकामना दी है। उन्होंने कहा कि बिहार दिवस हमें अपने गौरवशाली बिहार का स्मरण कराता है। हमें भारतीय एवं बिहारवासी होने पर गर्व है। विधायक ने कहा बिहार की कला और संस्कृति ने देश का सम्मान बढ़ाया है। विधायक विजय खेमका ने कहा कि पूर्णिया में 'राजा सलहेश एवं माता विषहरी, 'माता शीतला तथा सरहुल बाहा पर्व को राजकीय महोत्सव का दर्जा देकर पूर्णिया सीमांत क्षेत्र के ऐतिहासिक और सांस्कृतिक महत्व को बढ़ाया है। विधायक ने कहा पूर्णिया के बेलोरी लालगंज खुशकीबाग कोरठबाड़ी में वर्षो से माँ शीतल पूजा का कार्यक्रम होता है। इस वर्ष कोरठबाड़ी सुखनगर मधुबनी में प्राचीन शितला मंदिर में 'माता शीतला राजकीय महोत्सव' बड़े ही धूमधाम से ज...