कटिहार, मई 1 -- कटिहार, वरीय संवाददाता शिक्षा शास्त्र विभाग डीएस कॉलेज, कटिहार एवं भारतीय शिक्षण मंडल उत्तर बिहार प्रांत के संयुक्त पद प्रधान में एक दिवसीय राष्ट्रीय स्तर की संगोष्ठी आयोजित की गई। भारतीय शिक्षण मंडल के 56 वें स्थापना दिवस के अवसर पर आयोजित इस संगोष्ठी का विषय शिक्षा में भारतीयता का है। मौके पर मुख्य अतिथि के रूप में बिहार सरकार के पूर्व उप मुख्यमंत्री तारकिशोर प्रसाद थे। मुख्य वक्ता के रूप में भारतीय शिक्षण मंडल के क्षेत्र संयोजक बिहार-झारखंड हिमांशु कुमार वर्मा थे। समारोह की अध्यक्षता प्राचार्य प्रो. संजय कुमार सिंह ने किया। कार्यक्रम का शुभारंभ विशिष्ट अतिथिगण ने मंगलदीप प्रज्वलित करके किया। इसके बाद विद्यार्थियों ने स्वागत गीत प्रस्तुत किया। भारतीय शिक्षण मंडल के ध्येय श्लोक एवं ध्येय वाक्य के उद्बोधन के पश्चात प्राचार...