उरई, नवम्बर 14 -- फोटो परिचय,14ओआरआईर्, 11, उरई में बिहार की जीत पर खुशी जाहिर करते भाजपाई। उरई। संवाददाता बिहार चुनाव में एनडीए की अभूतपूर्व जीत पर जिले में भाजपाई खुशी से फूले नहीं समा रहे है। शुक्रवार को दोपहर में नतीजे साफ होने के बाद शहर से लेकर गांव क्षेत्रों में दिन भर जश्न का माहौल रहा। न सिर्फ पार्टी के लोगों ने ढोल नगाड़ों पर नृत्य किया, बल्कि गलियों से लेकर चाक चौराहे व बाजारों में मिठाई बांटकर खुशी जताई और एक दूसरे को शुभकामनाएं दी गई। और तो और इसे जनता के िवश्वास की जीत बताया। उरई में भाजपा के लोगों ने पार्टी कार्यालय के बाहर बिहार में एनडीए की एकतरफा जीत पर प्रसन्नता जाहिर की। जिलाध्यक्ष उर्विजा दीक्षित, सदर विधायक गौरीशंकर वर्मा ने पार्टी के लोगों के साथ मिठाई बांटी और आतिशबाजी भी छुड़ाई। साथ ही अंबेडकर चौराहे तक जीत का पताका...