हरनाटाड़ (पश्चिमी चंपारण), जून 17 -- बीते 10 सालों में गंडक नदी में घड़ियालों की संख्या 588 फीसदी बढ़ी है। वाल्मीकिनगर से सोनपुर तक 326 किमी में वर्ष 2018 से 2025 तक 876 घड़ियाल गंडक में छोड़े गये थे। इनमें सिर्फ 2025 में 174 घड़ियाल छोड़े गये हैं। गंडक में बड़े घड़ियालों की संख्या चार सौ से अधिक पहुंच गई है। छोटे-बड़े को मिला दें तो यह संख्या एक हजार को पार कर गई है। वन विभाग और वाइल्ड लाइफ ट्रस्ट ऑफ इंडिया ने घड़ियालों की सुरक्षा और संरक्षण के लिए बीते 15 साल से अभियान चला रहा है। वन संरक्षक सह क्षेत्र निदेशक डॉ नेशामणी के ने बताया कि वीटीआर होकर गुजरी गंडक नदी जलीय जीवों के लिए बेहतर हैबिटेट है। प्रत्येक वर्ष गंडक में 20 से 22 फीसदी के हिसाब से घड़ियालों की संख्या बढ़ रही है। 2014 से 2025 तक की आंकड़ों के अनुसार नदी में 588 फीसदी घड़िय...