पटना, सितम्बर 26 -- प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शुक्रवार को मुख्यमंत्री महिला रोजगार योजना के तहत रिमोट के बटन से बिहार की 75 लाख महिलाओं के खाते में 7500 करोड़ की राशि डायरेक्ट ट्रांसफर कर दिया। सीएम नीतीश कुमार पटना में मौजूद थे तो पीएम दिल्ली से ऑनलाइन जुड़े थे। पीएम ने कई जिलों की जीविका दीदियों के साथ संवाद भी किया। इस दौरान भोजपुर की जीविका रीता देवी की बातें सुनकर मोदी उनके मुरीद हो हो गए। रीता देवी ने खांटी भोजपुरी में जीविका से जुड़कर अपनी सफलता की गाथा निर्भिक होकर सुनाई। साधारण सी दिखने वाली महिला की पढ़ाई के बारे में जानकर प्रधानमंत्री ने हाथ जोड़ लिए।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...