समस्तीपुर, जून 28 -- उजियारपुर। बिहार की आर्थिक बदहाली व पलायन रोकने के लिए बिहार सरकार को बदलनी होगी। उक्त बातें शुक्रवार को अंगारघाट में भाकपा माले की बदलो सरकार बदलो बिहार यात्रा के दौरान आम सभा को संबोधित करते केंद्रीय पोलित बयूरो सदस्य धीरेंद्र झा ने कहा। उन्होंने कहा की देश व राज्य की सरकार किसानों, मजदूरों और छात्रों को ठगने का काम किया है। समीम मंसूरी की अध्यक्षता व महावीर पोद्दार के संचालन में पूर्व विधायक मंजू प्रकाश ने कहा कि सरकार बदलने पर रसोईया, आशा, सेविका, अनुरक्षकों को कम से कम 15 हजार रुपये प्रतिमाह मानदेय किया जायेगा तथा बंद पड़ी फैक्ट्रियों को चालू किया जायेगा। सभा को पूर्व नेयाज अहमद, शत्रुध्न कुमार, प्रसन्नजीत, बैजनाथ यादव, लोकनाथ मंडल, शनिचरी देवी आदि ने संबोधित किया। मौके पर जिला सचिव प्रो उमेश कुमार, जिला स्थाई कमे...