बेगुसराय, मई 16 -- बेगूसराय, हमारे प्रतिनिधि। नदी मित्र तथा आशीर्वाद रंगमंडल बेगूसराय की ओर से नदी संवाद कार्यक्रम का आयोजन शुक्रवार को सर्वोदय नगर में किया गया। संवाद कार्यक्रम का आरंभ गजेंद्र यादव के कमला माय की गाथा गायन से हुआ। मुख्य वक्ता के रूप में नदी मित्र के राष्ट्रीय संयोजक प्रो. ओम प्रकाश भारती ने कहा बिहार कि अर्थव्यवस्था तथा जीवन नदी आधारित है। यहां की संस्कृति नदी मातृक है। यहां की नदियों के सूखने या लुप्त होने से अर्थव्यवस्था का संकट होगा। रोटी रोजगार की न केवल समस्या उत्पन्न होगी बल्कि संस्कृति कई धाराएं लुप्त हो जाएगी। बिहार की नदियों का संकटग्रस्त होने का मुख्य कारण है नदियों के जल ग्रहण क्षेत्र का अतिक्रमण। शहरीकरण तथा बड़े उच्च मार्ग बनाने की प्रकिया में नदी के प्रवाह मार्ग को रोका गया। बालू के खनन से नदी का प्राकृतिक ...