खगडि़या, मई 14 -- खगड़िया । हिन्दुस्तान संवाददाता जिले में अपराध नियंत्रण व कई इनामी बदमाशों की गिरफ्तारी के लिए बिहार किसान मंच ने मंगलवार को एसपी राकेश कुमार को चादर, फूल माला आदि भेंटकर सम्मानित किया। मंच के प्रदेश धीरेंद्र सिंह टुड्डु ने कहा कि खगड़िया जिसे रेगिस्तान और वीहरों का स्थान कहा जाता है। जहां अंधेरों को कौन कहे दिन के उजाले में भी अपराधी घोड़े पर सवार होकर विचरण करते हैं। उस पर पैनी नजर पुलिस कप्तान राकेश कुमार के रहने के कारण जिले के दुर्दांत अपराधी जिला से बाहर भाग गए हैं। उन्होंने कहा कि खगड़िया जिले के कई इनामी भगोड़ा अपराधी को जिला के पुलिस ने गिरफ्तार किया है। जिले में मिनी गन फैक्ट्री सहित संगीन मामले का उद्भेदन पुलिस अधीक्षक के निर्देशन में हुआ। जहां समाज को गलत दिशा में अपराधी धकेल रहा था। इससे समाज को बचाने का कार्य पु...