हिन्दुस्तान ब्यूरो, जनवरी 28 -- एसटीएफ की विशेष टीम ने अंतरराज्यीय सोना लुटेरा राहुल कुमार और उसके सहयोग प्रियदर्शी यादव को हरियाणा के कुरुक्षेत्र जिला के कृष्णघाट थाना क्षेत्र से छापेमारी करके गिरफ्तार कर लिया। कुख्यात राहुल पर बिहार के अलावा उत्तराखंड में 1-1 लाख रुपये का इनाम घोषित है। प्रियदर्शी यादव पर बिहार पुलिस ने 1 लाख रुपये का इनाम घोषित कर रखा है। राहुल कुमार कुख्यात सोना लुटेरा है। इस पर बिहार के अलावा उत्तराखंड के देहरादून और पश्चिम बंगाल के विभिन्न थानों में सोना लूट के अलावा हत्या, लूट, डकैती, रंगदारी और आर्म्स एक्ट समेत 10 कांड दर्ज हैं। बिहार एवं उत्तराखंड पुलिस को काफी समय से इसकी तलाश थी। राहुल कुमार मूल रूप से बेगूसराय के बखरी थाना के सकरपुरा का रहने वाला है। प्रियदर्शी यादव समस्तीपुर के अंगारघाट का रहने वाला है। कुछ स...