पटना, मई 18 -- लोजपा रामविलास के राष्ट्रीय अध्यक्ष और नरेंद्र मोदी सरकार में फुड प्रोसेसिंग मंत्री चिराग पासवान केंद्र की राजनीति से बिहार की राजनीति में मूव करने का ऐलान कर चुके है। इस बीच पटना के चौक चौराहों पर चिराग पासवान के बड़े-बड़े पोस्टर लगाए गए हैं जिनमें उन्हें बिहार का मुख्यमंत्री बनाने की मांग की गयी है। राज्य में विधानसभा चुनाव से पहले पोस्टरबाजी से राज्य का सियासी तापमान बढ़ गया है। हालांकि चिराग पासवान पहले ही यह कह चुके हैं कि उन्हें सीएम बनने की कोई लालसा नहीं है लेकिन पोस्टर लगाए जाने के बाद इस बात की चर्चा हो रही है कि 2020 के चुनाव में चिराग पासवान ने जदयू के उम्मीदवारों के खिलाफ अपने प्रत्याशी उताकर कर कड़ी चुनौती दी थी। 2020 में नीतीश कुमार भले ही सीएम बने पर उनकी पार्टी मात्र 43 के स्कोर पर सिमट गयी थी। पटना में लगा...