पटना, सितम्बर 11 -- केंद्रीय कार्मिक एवं पेंशन मंत्री डॉ. जितेंद्र सिंह ने बिहार सरकार और उसके अधिकारियों की सराहना की। साथ ही कहा कि राज्य की नवाचारी पहल विशेषकर शिकायत निवारण और डिजिटल परिवर्तन देशभर में अनुकरणीय है। उन्होंने डीएम की भूमिका को भारत की प्रशासनिक रीढ़ बताया और उनके योगदान की सराहना की। डॉ. सिंह गुरुवार को भारत सरकार के प्रशासनिक सुधार एवं लोक शिकायत विभाग (डीएआरपीजी), बिहार प्रशासनिक सुधार मिशन सोसायटी और सामान्य प्रशासन विभाग के तत्वावधान में आयोजित दो दिवसीय राष्ट्रीय सम्मेलन को संबोधित कर रहे थे। जिलों के समग्र विकास विषय पर आयोजित सम्मेलन में देशभर से 200 से अधिक प्रतिनिधियों, जिलाधिकारी, नीति निर्माता, नवाचारकर्ता और संस्थागत प्रमुख शामिल हुए। इस मौके पर उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी ने बिहार के परिवर्तन की यात्रा को सा...