सीवान, सितम्बर 23 -- बड़हरिया, एक संवाददाता। प्रखंड के बाबूहाता पड़वा में राजद के एक चौपाल का आयोजन किया गया। पड़वा और बाबूहाता बाजार और पड़वा गांव में राजद कार्यकर्ताओं सहित ग्रामीणों ने फूलमाला पहनाकर स्वागत किया। चौपाल को संबोधित करते हुए अनवारूल हक दरबार ने अपनी बातों को आम जनता के सामने रखी। राजद के चौपाल का आयोजन कर राजद के मजबूती पर चर्चा की गई। अध्यक्षता ईंद मोहमद ने की। चौपाल में राजद नेता अनवारूल हक ने बिहार में लालू यादव और तेजस्वी यादव के हाथों को मजबूत करने को लेकर संकल्प दिलाया। राजद कार्यकर्ताओं ने अनवारूल हक का भव्य स्वागत किया। अनवारूल हक ने कहा कि बिहार का विकास तेजस्वी यादव के सरकार बनने पर ही संभव है। कहा कि आप बड़हरिया विधान सभा का जो भी प्रत्याशी हो उसको निश्चित जीत दिलाकर बिहार में राजद का सरकार बनाने में मदद करे। ब...