मधुबनी, नवम्बर 3 -- लौकही,निज संवाददाता। आसन्न विधान सभा चुनाव को लेकर खुटौना में हुई चुनावी सभा से गृह मंत्री अमित शाह ने चुनावी हुंकार भरी। वे अपने सम्बोधन में राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव, पूर्व डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव तथा विपक्ष के नेता राहुल गांधी पर जमकर बरसे। उन्होंने उपस्थित सभा से बार बार पूछ रहे थे कि क्या जंगल राज लौटाना है, क्या बिहार को अपराध मुक्त बनाये रखना है,बिहार का विकसित बिहार बनाना है तो आप एनडीए के पक्ष में अपना समर्थन देकर पीएम नरेन्द्र मोदी तथा सीएम नीतीश कुमार की जोड़ी को विकसित बिहार बनाने में सहयोग करे। वे सभी प्रत्याशियों से परिचय कराते हुए सभी को विजयी बनाने की अपील किये। सभा को झंझारपुर के सांसद रामप्रीत मंडल,पूर्व सांसद वीरेन्द्र चौधरी,फुलपरास के जद यू प्रत्याशी व निवर्तमान मंत्री शीला मंडल, लौकहा के प्रत...