पटना, सितम्बर 10 -- जदयू के प्रदेश प्रवक्ता डॉ. अनुप्रिया यादव ने कहा है कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने अपने दूरदर्शी नेतृत्व और दृढ़ संकल्प से बिहार की आधी आबादी को न केवल सम्मान दिया बल्कि उन्हें समाज, शिक्षा, राजनीति और अर्थव्यवस्था के केंद्र में स्थापित किया। आज बिहार का महिला सशक्तीकरण मॉडल पूरे देश में मिसाल है। वे बुधवार को फेसबुक लाइव के माध्यम से सोशल संवाद कर रही थीं। डॉ. यादव ने कहा कि महिलाओं के जीवन में आए इस ऐतिहासिक बदलाव की शुरुआत मुख्यमंत्री कन्या उत्थान योजना, साइकिल और पोशाक योजना से हुई। बेटियों को शिक्षा और आत्मनिर्भरता की राह पर अग्रसर करने के लिए प्रोत्साहन राशि दी गई। वहीं उच्च शिक्षा प्राप्त करने वाली अविवाहित बेटियों को 50 हजार तक की सहायता सुनिश्चित की गई। नीतीश सरकार ने सरकारी नौकरियों में 35 प्रतिशत आरक्षण देकर ...