नई दिल्ली, नवम्बर 11 -- बिहार विधानसभा चुनाव के दोनों चरणों की वोटिंग सफलतापूर्वक समाप्त हो चुकी है। मतदान के खत्म होते ही सभी की नजरें अब एक ही सवाल पर टिक गई हैं कि इस बार बिहार में किस गठबंधन की सरकार बनेगी? इस सवाल का सटीक जवाब तो 14 नवंबर को ही मिलेगा, जब आधिकारिक परिणाम घोषित होंगे। तब तक, विभिन्न सर्वे एजेंसियों द्वारा जारी एग्जिट पोल के आधार पर ही अंदाजा लगाया जा सकता है कि राज्य की सत्ता किसके हाथों में आएगी। अभी तक सामने आए एग्जिट पोल के अनुसार, बिहार में एक बार फिर एनडीए की सरकार बनने की पूरी संभावना है। हालांकि, याद रखें कि ये केवल अनुमान मात्र हैं। वास्तविक नतीजों के लिए 14 नवंबर तक प्रतीक्षा करनी होगी, जब निर्वाचन आयोग के आधिकारिक आंकड़े सामने आएंगे। बावजूद इसके, जारी एग्जिट पोल स्पष्ट रूप से एनडीए की मजबूत स्थिति की ओर इशार...