कोडरमा, मई 31 -- कोडरमा, वरीय संवाददाता। बिहार का बख्तियारपुर नकली पनीर बनाने का गढ़ माना जाता है। यह धंधा इस इलाके में कई साल से अनवरत जारी है। यहां का नकली पनीर झारखंड के अलावा बिहार के विभिन्न शहरों में भेजा जाता है। यहां के मिलावटखोर सिंथेटिक पनीर को रांची और टाटा जानेवाली बसों की छतों पर लाद देते हैं। इसके बाद बस संचालक इस जहर को उनके बताए स्थान पर पहुंचा देते हैं। मालूम हो कि गुरुवार की रात हजारीबाग में चार हजार क्विंटल नकली पनीर जब्त किया गया है वह भी यहीं से भेजा जा रहा था। पुलिस के अनुसार, इसका बाजार मूल्य 10 लाख रुपए के आसपास है। बस और छोटी गाड़ियों से रोजाना भेजी जाती है पनीर की खेप हजारीबाग में जब्त पनीर को बिहारशरीफ से खुलनेवाली यात्री बसों के अलावा छोटी गाड़ियों से भी रांची भेजा जाता है। ये नकली पनीर में डिटर्जेंट सिंथेटिक द...