दरभंगा, जून 7 -- दरभंगा, नगर प्रतिनिधि। कराटे के क्षेत्र में दरभंगा जिले ने एक और शानदार उपलब्धि हासिल की है। जिले के चार युवा कराटे खिलाड़ी आगामी 12 से 15 जून तक देहरादून में होने वाली चौथे किओ नेशनल सब जूनियर, कैडेट एंड जूनियर कराटे चैंपियनशिप में बिहार का प्रतिनिधित्व करेंगे। इस प्रतिष्ठित राष्ट्रीय प्रतियोगिता में दरभंगा जिले के कराटे प्रशिक्षक मुकेश मिश्रा को बिहार टीम के कोच के रूप में नियुक्त किया गया है। मुकेश मिश्रा वर्ष 2017 से बिहार राज्य कराटे दल के वरिष्ठ प्रशिक्षक के रूप में कार्यरत हैं। तब से अब तक उन्होंने कई खिलाड़ियों को राष्ट्रीय स्तर पर उत्कृष्ट प्रदर्शन करने के लिए प्रशिक्षित किया है। उनके मार्गदर्शन में बिहार के कई खिलाड़ी राष्ट्रीय स्तर पर आयोजित प्रतियोगिताओं में उत्कृष्टता हासिल कर चुके हैं। बिहार का प्रतिनिधित्व करन...