हिन्दुस्तान प्रतिनिधि, नवम्बर 18 -- बिहार का पहला पूर्णत: अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट दरभंगा होगा। इस बाबत बिहार के मुख्य सचिव की ओर से भारत सरकार के नगर विमानन मंत्रालय को पत्र लिखकर अनुरोध किया गया है। राज्य में वर्तमान में 24 एयरपोर्ट है। इसके अलावा भागलपुर के सुल्तानगंज और नालंदा के राजगीर में ग्रीनफील्ड एयरपोर्ट के निर्माण की मंजूरी मिल गई है। पटना के बिहटा में एयरपोर्ट का निर्माण किया जा रहा है। मालूम हो कि पटना 24 दिसंबर, 1999 को दिल्ली-काठमांडू इंडियन एयरलाइंस की फ्लाइट 814 को अपहृत कर कंधार ले जाने के बाद से पटना हवाई अड्डे की नेपाल के लिए अंतरराष्ट्रीय हवाई सेवा बंद है। तब से पटना हवाई अड्डा केवल नाम का अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा रह गया है। पहले भी सिर्फ नेपाल के लिए पटना से इंटरनेशनल फ्लाइट थी। वहीं गया अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा जापान,...