हिन्दुस्तान ब्यूरो, जुलाई 1 -- बिहार का पहला परमाणु बिजली घर बांका में बनेगा। केंद्र सरकार की ओर से बिहार में परमाणु बिजली घर बनाए जाने के आश्वासन के बाद बिजली कंपनी ने बांका में परमाणु बिजली घर बनाने का प्रस्ताव केंद्र सरकार को भेज दिया है। अब जल्द ही केंद्र सरकार की टीम बांका में परियोजना स्थल का जायजा लेगी। इसके बाद परमाणु बिजली घर बनाने की कार्रवाई शुरू होगी। पिछले सप्ताह पटना में हुई पूर्वी भारत के राज्यों के ऊर्जा मंत्रियों के सम्मेलन में केंद्रीय ऊर्जा मंत्री मनोहर लाल खट्टर ने बिहार सहित देश के छह शहरों में स्मॉल मॉड्यूलर रिएक्टर (एसएमएल) से परमाणु बिजली घर बनाने की घोषणा की थी। बिहार के ऊर्जा मंत्री बिजेन्द्र प्रसाद यादव की मांग पर ही केंद्रीय ऊर्जा मंत्री ने बिहार में परमाणु बिजली घर बनाने की हामी भरी थी। इसके बाद बिजली कंपनी ने...