मधुबनी, अप्रैल 12 -- मधुबनी, नगर संवाददाता। बिहार का पहला क्राफ्ट विलेज जितवारपुर गांव बनेगा। इस दिशा में लगातार वरीय पदाधिकारियों का पहुंचना भी जारी है। पूर्वमंत्री व नगर विधायक समीर कुमार महासेठ शुक्रवार को जितवारपुर गांव पहुंचकर वहां के कलाकारों से बातचीत की। उन्होंने बताया कि जिले का जितवारपुर को बिहार का पहला क्राफ्ट विलेज का सपना साकार होने वाला है। अब क्राफ्ट विलेज का मार्ग प्रशस्त हो रहा है। इसके लिए प्रथम चरण में करीब दस करोड़ रुपये निर्धारित किए गए हैं। उन्होंने कलाकारों को अवगत कराते हुए कहा कि क्राफ्ट विलेज के लिए शिल्प का विकास, बाजार, आर्ट गैलरी, लाइब्रेरी, म्यूजियम, गेस्ट हाउस, शिशु पार्क, स्वास्थ्य केंद्र, सेमिनार हाल, प्रदर्शनी भवन, सड़क, नाला सहित अन्य विकास कार्यों को शामिल किया गया है। उन्होंने बताया कि जिले में मधुबनी...