जहानाबाद, अक्टूबर 27 -- जहानाबाद, निज प्रतिनिधि। राष्ट्रीय जनता दल के प्रदेश उपाध्यक्ष मुजफ्फर हुसैन राही ने यहां कहा कि बिहार की जनता नीतीश कुमार के 20 वर्षों के शासन से ऊब चुकी है। उनके शासन में अपराध और भ्रष्टाचार चरम पर पहुंच गया। अब यहां की जनता युवा नेता तेजस्वी प्रसाद यादव के हाथों में बिहार की सत्ता सौंपने को तैयार है। हर घर रोजगार पाने और बदहाली से उबरने की आस लगाए हैं। जहानाबाद शहर के पटना - गया रोड ईदगाह के समीप शालीमार रेस्ट हाउस में महागठबंधन के राजद प्रत्याशी राहुल कुमार के मुख्य चुनाव कार्यालय का उद्घाटन कर उन्होंने उक्त बातें कही। उन्होंने कहा कि पार्टी के सभी नेता और कार्यकर्ताओं ने यह संकल्प लिया है कि वे गांवो में जाकर लोगों से संपर्क साधने के काम तेज करेंगे और प्रत्याशी राहुल कुमार के लिए वोट मांगेंगे। दावा किया कि भार...