भागलपुर, मई 25 -- नवगछिया, निज संवाददाता। खरीक बाजार स्थित मां चैत्रावली दुर्गा मंदिर के प्रांगण में शनिवार को आयोजित मुख्यमंत्री महिला संवाद में ग्रामीण विकास मंत्री श्रवण कुमार और बिहपुर विधायक सह सचेतक ई. कुमार शैलेन्द्र शामिल हुए। जहां मंत्री, विधायक और बीडीओ राजीव रंजन कुमार, डीपीएम निर्मल गरेन ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्ज्वलित कर कार्यक्रम का उदघाटन किया। मंत्री ने कार्यक्रम में मौजूद महिलाओं से और बेहतर बिहार बनाने के लिए बारी-बारी से सुझाव लिए। इस मौके पर विधायक ने कहा कि मैं लगातार महिला संवाद में जा रहा हूं। जिस तरह महिलाएं पूरे उत्साह के साथ संवाद में शामिल हो रही हैं, इससे यह साफ है कि ग्रामीण क्षेत्र की महिलाएं भी आगे बढ़ रही हैं। वहीं, मंत्री ने महिलाओं की भीड़ देख कर कहा कि यह बदलते बिहार की सबसे बड़ा तस्वीर है। बिहार पूरे द...