दरभंगा, सितम्बर 21 -- दरभंगा। गोवा के मुख्यमंत्री प्रमोद सावंत ने कहा कि राम जानकी की पावन धरती मिथिला पूजनीय है। यहां के युवा एवं नारी शक्ति प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 2047 विकसित भारत के लक्ष्य को पूरा करने में पूर्ण सहयोग करें। बिहार में डबल इंजन की सरकार के नेतृत्व में तेज गति से विकास हुआ है। आगे भी विकास की गति बरकरार रहे इसके लिए डबल इंजन की सरकार को फिर से पूर्ण बहुमत के साथ जिताने में युवा व नारी शक्ति सहयोग करें। वे शनिवार को शहर के लालबाग स्थित लक्ष्मेश्वर पब्लिक लाइब्रेरी में भाजयुमो की ओर से आयोजित युवा शंखनाद कार्यक्रम को संबोधित कर रहे थे। केंद्रीय गृह राज्यमंत्री नित्यानंद राय ने कहा कि युवा ही राष्ट्र की शक्ति हैं और उन्हें हर क्षेत्र में आगे आने का अवसर मिलना चाहिए। उन्होंने युवाओं से अपने कर्तव्यों के प्रति सजग रहने औ...