पटना, फरवरी 24 -- भाजपा शिक्षक प्रकोष्ठ के प्रदेश संयोजक डॉ. कन्हैया सिंह ने कहा है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व में बिहार का तेजी से विकास हो रहा है। प्रधानमंत्री ने भागलपुर की सभा में भी राज्य के विकास के प्रति अपनी प्रतिबद्धता फिर दोहराई। सोमवार को जारी बयान में उन्होंने कहा कि राज्य की जनता भी भली-भांति समझ गई है कि गैर एनडीए दलों के पास राज्य के विकास का कोई मॉडल नहीं है। उनके पास अपनी संपत्ति बढ़ाने भर की योजना है। कांग्रेस और राजद जैसे दल परिवारवाद को बढ़ावा दे सकते हैं। राजद तो कभी परिवार से आगे बढ़ ही नहीं पाया। कुछ लोग एनडीए के दलों के बीच टकराव की कपोल कल्पना करते हैं। ऐसे लोगों को भी भागलपुर की सभा से संदेश मिल गया होगा। उन्होंने दावा किया कि बिहार विधानसभा की 225 से अधिक सीटों पर एनडीए की जी...