पटना, नवम्बर 11 -- प्रदेश राजद मुख्य प्रवक्ता शक्ति सिंह यादव ने कहा है कि दूसरे चरण में मतदाताओं ने जोश और जज्बे के साथ मतदान किया। भाजपा पटना से लेकर दिल्ली तक हिल गई है। दावा किया कि बिहार का चुनाव परिणाम बदलाव के लिए होगा। मंगलवार को जारी बयान में राजद प्रवक्ता ने कहा कि चुनिंदा एजेंसियों के माध्यम से सर्वे दिखाया जा रहा है ताकि अधिकारियों पर मनोवैज्ञानिक दबाव बनाया जा सके। कम अंतर वाली सीटें किसी तरह अधिकारियों के सहयोग से जीत सकें, लेकिन जनता का जनादेश सर्वविदित है। एग्जिट पोल नहीं एग्जैक्ट पोल का इंतजार करिए। जो कोई अधिकारी अगर लोकतंत्र को कलंकित करना चाहेगा, जनता के मतों को लूटना चाहेगा, उनको दो गज जमीन नहीं मिलेगी। लोकतंत्र पर जब भी कोई कालिख पोतना चाहा है, इतिहास गवाह है कि उसे जगह नहीं मिली है। चवन्नी छाप सर्वे करने वाले टेबल प...