जामताड़ा, नवम्बर 16 -- बिहार के चुनाव परिणाम पर खड़गे करेंगे बड़ा खुलासा: इरफान अंसारी - झारखंड के स्वास्थ्य मंत्री ने चुनाव परिणाम पर उठाए सवाल - कहा- परिणाम से हम सदमे में हैं, जल्द पटाक्षेप करेंगे जामताड़ा, प्रतिनिधि बिहार विधानसभा चुनाव के परिणाम पर कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे सबूत के साथ जल्द बड़ा खुलासा करेंगे। जिस तरीके का यह परिणाम आया है, उसको लेकर सभी लोग सदमे में हैं। उक्त बातें झारखंड के स्वास्थ्य मंत्री डॉ इरफान अंसारी ने जामताड़ा में रविवार को कहीं। मंत्री जामताड़ा जिले के काशीटांड़ के पहरूडीह गांव में 2.1 किलोमीटर मुख्यमंत्री ग्राम सड़क योजना की आधारशिला रखने के बाद पत्रकारों से बात कर रहे थे। मंत्री ने कहा कि उन्हें बिहार चुनाव में चार सीटों पर प्रचार का दायित्व दिया गया था। इनमें एक सीट जीतने में सफलता...