पटना, नवम्बर 27 -- बिहार का गृह मंत्री बनने के बाद डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी दिल्ली प्रवास पर हैं। उन्होंने गुरुवार को राष्ट्रीय राजधानी में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह से उनके आवास पर मुलाकात की। बिहार चुनाव में एनडीए की प्रचंड जीत और राज्य में एनडीए की नई सरकार के गठन के बाद सम्राट का यह पहला दिल्ली दौरा है। नीतीश कुमार के नेतृत्व वाली बिहार सरकार में पहली बार गृह विभाग भाजपा को मिला है और सम्राट को इसकी कमान सौंपी गई है। सम्राट चौधरी बुधवार को पटना से दिल्ली पहुंचे। शाम में उन्होंने भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा के आवास पर अभिनंदन कार्यक्रम में हिस्सा लिया। इसमें केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह, भाजपा के संगठन महामंत्री बीएल संतोष, केंद्रीय गृह राज्य मंत्री नित्यानंद राय, केंद्रीय रक्षा राज्य मंत्री संजय सेठ ...