लखीसराय, नवम्बर 3 -- चानन।निज संवाददाता सूबे की सरकार में बैठे लोग अपराधियों को संरक्षण दे रहे हैं ।तीन दिन पहले मोकामा में हुई घटना किसी से छुपी हुई नहीं है। मोकामा में दिन दहाड़े की गई हत्या सुशासन सरकार की पोल खोलने के लिए काफी है। यह बातें बिहार विधान सभा में प्रतिपक्ष नेता वह पूर्व उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने रविवार को कहीं वे चानन प्रखंड के महंथ स्टेडियम इटौन में महागठबंधन समर्थित सूर्यगढा के राजद प्रत्याशी प्रेमसागर चौधरी एवं लखीसराय से कांग्रेस प्रत्याशी अमरेश कुमार अनीश के पक्ष में चुनावी सभा को संबोधित कर रहे थे । उन्होंने कहा कि आप लोग हमें एक मौका दें, मैं राज्य में कल कारखाने लगाने का काम करूंगा ।इससे बिहार का कोई भी युवा रोजगार के लिए बाहर नहीं जाएगा। नौजवानों को बिहार में ही रोजगार दिलाऊंगा । जो सरकार 20 वर्ष में युवाओं क...