मुंगेर, फरवरी 6 -- मुंगेर, वरीय संवाददाता। प्रगति यात्रा के दौरान मुंगेर पहुंचे सीएम नीतीश कुमार पटना रवाना होने से पहले जिले की समीक्षा बैठक की। संग्रहालय सभागार में आयोजित समीक्षा बैठक में डीएम अवनीश कुमार सिंह ने जिले के विकास कार्यों की विस्तृत जानकारी दी। जिलाधिकारी ने बिहार स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड योजना, मुख्यमंत्री निश्चय स्वयं सहायता भत्ता योजना, कुशल युवा कार्यक्रम, हर घर नल का जल एवं उनका अनुरक्षण, हर घर तक पक्की गली-नाली, मुख्यमंत्री ग्रामीण सोलर स्ट्रीट लाइट योजना, हर खेत तक सिंचाई का पानी, कृषि फीडर का निर्माण, मुख्यमंत्री कृषि विद्युत कनेक्शन योजना आदि की अद्यतन स्थिति के संबंध में मुख्यमंत्री को विस्तृत जानकारी दी। इसके अलावा हर पंचायत में 10 2 विद्यालय, ग्राम व नगर पंचायत में खेल-कूद को बढ़ावा देने के लिये स्पोर्ट्स क्लब का...